रविवार, 2 अक्तूबर 2016

तेरी यादों के साये में......


तेरी यादों के साये में


तेरी यादों के साये में, मैं दुनियांको भूल जाता हूँ ।
ग़मों के घने अंधेरे से, तेरी पलकों को सजाता हूँ॥
अंधेरी रात से चुन-चुन, चमकीले सितारे चुराता हूँ ।
सहेज़े हाथ पर उनको,  तेरे नयनों  से मिलाता हूँ ।।

कभी इनको कभी उनको, विह्लता में  निरखता हूँ ॥
तेज़ किन में अधिक है मैं, यही पल-पल परखता हूँ ।
लख-लख कर लाखों बार, परस्पर तुलना करता हूँ ।
हर बार तुम्हारे ही नयनों को,  अत्युत्तम  पाता हूँ ॥

तुम्हारे चक्षु- मोती, तो स्वयं प्रकाशवान है।
येचंचलता, तेज़स्विता, और प्रेरणा- आगार है ।।
गहराइयों में इनकी मैं, नख-शिख तक डूब गया।
प्रेम पीगी पलकों की छाँव, तले दुनियां को भूल गया   

बैठकर अमावस रजनी में,  पवन से बातें करता हूँ।
तुमसे छेड़खानी करने को, उसको फुसलाता रहता हूँ ॥
तुम तीव्रगामी बन पवन, खोलो उनकी पलकों के रोम।
प्रतिबिम्बित  चक्षु- हीरे से, झंकृत होगा संपूर्ण व्योम ॥  
    
तेरे नयनों की प्रखरता से, धरारौशन हो जायेगी।
छटेंगी कालिमा मन की, रूह पावन हो जायेगी ॥
तुम्हारी दृगम्बु- दृष्टि में, ये  दुनियाँ राह खोजेगी ।
चलेगीप्रेम के पथ पर, अपनी मंज़िल को पा लेगी॥

दुआएं करता हूँ बहारों से,  खिला दो कुसुम कली-कली ।
कि महके मोहक खुशबू से, मेरी  प्रियतमकी गली गली ॥
सुगंधित समीर सांसों से,  जब उसके दिल में उतरेगी ।
धड़केगा दिल और भी तेज़,  वो मेरी याद में तड़पेगी ।।

विकल लिखने लगेगी खत, सारी रात वो जागेगी ।
शब्दकोश-सिंधु से शब्द-मणि, चुन-चुन कर छांटेगी ॥
जो दिल को सुकून दे सके, वो हँसी अल्फ़ाज़ लिखेगी ।
तड़पते तन की तीक्ष्ण तपन,वो दिल के ज़ज़्बात लिखेगी॥

मिलेगा जब तेरे दिल का अंश, दंश दिल का मिट जायेगा ।
दर्दो-ग़म से भरा ये ज़हां, मन से विस्मृत हो जायेगा ॥
तेरे खत में लिखा हर लब्ज़,  तेरी धड़कन सुनायेगा ।
कुछ पल के लिये तेरा खत, दवा दिल की बन जायेगा ॥

**********

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें