निःस्तब्ध गंधवह त्रासवर्द्धिनी, उदधि में निश्चल जल है।
प्राणप्रिय विदग्ध वियोग से, अति व्याकुल मेरा मन है।।
कुसुमायुध रति सा विरह, प्रिय मम तन में भर आया है।
उर- अंबर में नक्षत्र रहित, रज़नी- तामस छाया है॥
******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें